अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड श्री दत्तगंज क्षेत्र में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल बालिका इण्टर कॉलेज गालिबपुर मे शुक्रवार को सब जूनियर 15 वर्ष बालक, जूनियर नेहरु हाकी 17 वर्ष बालक बालिका जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
1 सितंबर को प्रधानाचार्या एवं माध्यमिक क्रीडा सचिव मो० सुहेल, अर्पण पाण्डेय, अंशु वर्मा, रश्मी सिंह, उमेश चौधरी के नेत्रत्व में 14 एवं 19 वर्ष बालक व बालिका की जनपदीय हाँकी प्रतियोगिता कराई गयी । प्रतियोगिता मे विभिन्न विद्यालयो के हॉकी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । सरदार वल्लभ भाई पटेल बालिका इण्टर कॉलेज और पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर के बीच प्रतियोगिता कराई गयी जिसमे पायनियर पब्लिक स्कूल ने 2-1 से विजय हासिल किया । बालिका वर्ग में अंडर 17 में सरदार वल्लभ भाई पटेल बालिका इण्टर कॉलेज गालिबपुर तथा जनपद के कोई भी टीम प्रतिभाग नहीं किया जिससे को वाक् ओवर देकर विजयी घोषित किया गया । प्रतियोगिताओं में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्या सरदार वल्लभभाई पटेल बालिका इण्टर कॉलेज गलिबपुर के नेतरत्व में प्रतियोगिता संपन्न कराई गयी । प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों में सायरा बानो, दिव्या वर्मा, अंतु देवी, रुखसार खान, इन्द्र जायसवाल, रागिनी, सना बानो, फिरदोस फातमा, तेजस्वी जायसवाल, माही जायसवाल, इरम फातमा, सावनी पासवान, अनीता देवी, नीलम देवी, प्रिया जायसवाल, सीमा पटेल, महिमा वर्मा, प्रियंका देवी, आराध्या चौधरी, प्रकाशिनी शर्मा, साबरीन, गुफरान अली, अभिषेक कुमार सिंह, शुभम कुमार, अनिकेत कुमार सिंह, रमन वर्मा, किशन वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनीश कुमार, मोरहीन तथा मनीष कुमार शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ