Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...परिवहन समस्याओं को लेकर एआरटीओ को सौपा ज्ञापन




जनपद बलरामपुर मे 30 सितम्बर को यू0पी0 सेल्फ फाइनेन्स मैनेजर प्रिसिंपल वेलफेयर एसोसिएशन की टीम विद्यालयों में परिवहन की विभिन्न समस्यायों के संबंध में वार्ता करनें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव से मिलने गयी। संगठन के अध्यक्ष डॉ0 एम0पी0 तिवारी प्रबन्धक पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज ने कहा कि हम सब के विद्यालय आपके क्षेत्राधिकार मे आते है जैसा कि आप जानते है आपके विभाग द्वारा व प्रशासन स्तर पर विद्यालयों को जो भी आदेश दिया जाता है या सहयोग मांगा जाता है हम पूरी निष्ठा के साथ उसका पालन व निर्वहन करते है। और हम सदैव यह प्रयत्न करते है हमारे विद्यालय वाहन ससमय अपनी सभी औपचारिकताएं जैसे-फिटनेस, इंश्योरेंस, टैक्स आदि पूर्ण हो।


फातिमा इण्टर कालेज के फॉदर अरून मोरास ने कहा कि 16 साल से कम उम्र के बच्चें विद्यालय में बड़ी-बड़ी बाइक लेकर आते है, जो विद्यालय के बाहर या आस-पास खड़ी करते है। बच्चे बाइक बहुत तेज चलाते है जिससे दुर्घटना हो सकती है। कृपया एक शिविर लगाकर सभी विद्यालयों के बाहर औचिक चेंकिग व चालान किया जाये जिससे कि भविष्य में कोई दुर्घटना एवं इसका दुपुर्योग न हो सके। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के राजेश जायसवाल ने कहा कि सभी विद्यालयों की कुछ गाड़ियां कोविड-19 के बाद संचालित ही नही हो रही है जिसकी फिटनेस की नोटिस परिवहन विभाग से बार-बार आ रहा है। इस पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि इसकी सूचना परिवहन विभाग को दे दी जाय तो नोटिस नही जायेगी। संयुक्त सचिव असलम शेर खान, डायरेक्टर स्कालर अकादमी इण्टर कालेज उतरौला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विद्यालय वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत भारी रकम के चालान काटे गये है जबकि उनकी सारी औपचारिकताएं पूरी थी। डिजिटल युग में एक वाहन की पूरी जानकारी ऑनलाइन दिखाई देती है फिर भी यदि किस प्रकार की दुबिधा में उस विद्यालय के प्रबन्धक या प्रधानाचार्य को अपनी पूरी बात कहने का अवसर प्रदान किया जाए उसके पश्चात् ही कोई कार्यवाही की जाए। कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र त्रिपाठी प्रधानाचार्य बाबू हरीकान्त स्मारक बाल भारती इण्टर कालेज, बलरामपुर ने कहा कि विद्यालय वाहनों के फिटनेस में भी कई समस्यायें उत्पन्न होती है, जिसका निराकरण भी आपके माध्यम से होना चाहिए। संयुक्त कोषाध्यक्ष अंसार अहमद खान एच0आर0 इण्टर कालेज, उतरौला ने कहा कि विद्यालयों मे वाहन सुविधा एक सेवा के रूप में दी जाती है, सभी विद्यालयों के वाहन लगभग घाटे की स्थिति में संचालित होते है ऐसी परिस्थितियों मे यदि बहुत ज्यादा वित्तीय नुकसान होगा तो हमें विद्यालय वाहन बन्द करने पड़ सकते है जिससे सुदूर व पिछड़े क्षेत्र से आने वाले बच्चों को अच्छी पढ़ाई से वंचित होना पड़ सकता है । अंत में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने सभी समस्याओं का वार्ता के दौरान सभी समस्याओं का समाधान किया और वादा किया विद्यालयों को मानक के अनुसार चलाने पर कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा । उन्होंने आर0आई0 को भी समस्या से अवगत कराया एवं भविष्य में अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया। इस वार्ता में सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रिंसिपल, कैब्रिज स्कूल के डायरेक्टर अफरोज सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे