अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 23 सितंबर को ‘‘69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय सीनियर, सब जूनियर हॉकी बालक बालिका प्रतियोगिता-2023-24‘‘ के लिए पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के चयनित हॉकी टीम के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने विजय तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाया तथा हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जिला हॉकी सचिव रश्मि सिंह की संरक्षता में देवी पाटन मण्डलीय स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट मे खेलने के लिए झारखण्डी रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना किया ।
हॉकी टीम गोरखपुर में दिनांक 24 सितंबर से 27 सितंबर तक राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होगें। विद्यालय के हॉकी टीम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं मे अंश गौतम, महेश शुक्ला, अंश श्रीवास्तव, बृजेश वर्मा, निशांत शुक्ला, देवेश सिंह, हर्ष सिंह, अबू सुलेह, अंकित चौधरी, नितिश चौहान, विवेक गौतम तथा आराध्या श्रीवास्तव ने ‘‘69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय सीनियर सब जूनियर हॉकी बालक बालिका प्रतियोगिता-2023-24‘‘ के लिए गोरखपुर प्रस्थान किया । प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी के अलावा उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय व राघवेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य अध्यापक व अध्यापिकाओ ने शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ