अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पौत्री अंजली मिश्रा ने अपने प्रवास के दौरान मंगलवार को घमंडिया गठबंधन पर जमकर प्रहार किया । अंजली मिश्रा ने 12 सितंबर को कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा जाना है। अनेकों सर्वे के माध्यम से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा गठबंधन के बहुमत की सरकार बनने जा रही है। वहीं भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस की अध्यक्षता में एक गठबंधन बनकर तैयार हो चुका है। पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने कहा कि "कांग्रेस ने भारत के विभिन्न क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर एक नया दलदल बनाया है, जो भारत के सनातनियों तथा देशप्रेमियों को निरंतर अपमानित कर रहा है। यह घमण्डिया गठबंधन महज एक सर्कस की भांति है जिसमें कांग्रेस समेत विभिन्न भ्रष्ट दल एक साथ अपने काले कारनामों को मंच पर प्रदर्शित कर रहे हैं । सनातन धर्म को नष्ट करने के उद्देश्य से बना यह गठबंधन देश को अभी से ही खोखला करने के प्रयास में लगा है।" श्रीमती मिश्रा ने कहा कि "विभिन्न वैचारिक तथा व्यक्तिगत मतभेद होने के बावजूद ये लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में विदेशी आक्रान्ताओं द्वारा भारत के सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक अस्मिता के साथ छेड़ छाड़ कर उसमें विभिन्न स्तर पर परिवर्तन किए गए उसी प्रकार यह घमण्डिया गठबंधन मैं शामिल लोग भी भारत के अस्मिता पर वार करना चाह रहे हैं। तमिल नाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बाद एक बार फिर डी.एम.के के सांसद ए. राजा ने सनातन धर्म को एच.आई.वी. व कुष्ठ रोग बताया था । लालू प्रसाद यादव के निकट तथा आर.जे.डी. प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने तिलक लगाने वालों को देश को गुलाम बनाने वाला बताया है । इस गठबंधन में उन्हीं विधर्मियों का जमावड़ा है जिन्होंने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक अयोध्या में भव्य राम मंदिर आंदोलन में कारसेवकों पर गोली चलवायी थी, परन्तु 2024 में जब यह भव्य राम मंदिर अपना विराट मूर्त स्वरूप लेगा तो निश्चित ही यह इस घमण्डिया गठबंधन के गाल पर तमाचा होगा।"
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ