अखिलेश्वर तिवारी/वेद तिवारी
जनपद गोंडा के विकासखंड इटियाथोक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय घीहापुरवा, लालपुर में शनिवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश, जल निगम (ग्रामीण) उत्तर प्रदेश, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
2 सितंबर को उच्च प्राथमिक विद्यालय घेहापुरवा में जल जागरुकता कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापक रोहिणी नन्दन मिश्र की उपस्थिति में प्रशिक्षक रेखा पाण्डेय द्वारा बच्चों को विस्तार से जल की महत्ता एवं उसके संरक्षण की जानकारी दी गई । प्रशिक्षक किरन तिवारी एवं आदर्श अवस्थी ने बच्चों को साफ-स्वच्छ जल के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात जल की आवश्यकता, उपलब्धता एवं संरक्षण तथा स्वच्छता पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम स्थान स्वाती तिवारी, द्वितीय स्थान अंजली मौर्या एवं तृतीय स्थान अंकिता तिवारी ने प्राप्त किया। विजयी छात्राओं को कार्यक्रम कोआर्डिनेटर करम चन्द और प्रधानाध्यापक रोहिणी नन्दन मिश्र ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।
अंत में जल संरक्षण एवम् स्वच्छ जल के सेवन का शपथ लेते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न घोषित किया गया। ग्राम प्रधान संतराम तिवारी ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम की सराहना करते हुए जल जागरुकता कार्यक्रम उनके ग्राम सभा में आयोजित करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ