अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 8 सितंबर को जग प्रसाद वर्मा शिक्षण संस्थान बरदौलिया बाजार ब्लॉक हरैया सतघरवा का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से कक्षा 12 कक्षाएं संचालित पाई गई । कक्षा 9 में 111 के सापेक्ष 84, कक्षा 10 में 86 के सापेक्ष 40, कक्षा 11 में 35 के सापेक्ष 24 तथा कक्षा 12 में 55 के सापेक्ष 40 छात्र छात्र उपस्थित पाए गए ।
प्रधानाचार्य से संबंधित मान्यता की कॉपी मांगने पर किसी प्रकार की कोई कापी उपलब्ध नहीं कराया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक ने तत्काल विद्यालय बंद करने के निर्देश दिया । उन्होंने चेतावनी दी की यदि भविष्य में निरीक्षण के दौरान कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित पाया जाता है तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अपना स्पष्टीकरण 1 सप्ताह के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ