अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर मे 16 सितंबर 2023 को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में कजरी तीज के पावन पर्व से पूर्व विद्यालय छात्राओं द्वारा अपनी मेहंदी कला का प्रदर्शन किया गया। इस मेहंदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की निदेशिका सुजाता आनंद ने बच्चों की मेहंदी कला को देखा एवं उसकी सराहना की। उन्होंने कजरी तीज के मौके पर सभी जनमानस को शुभकामनाएं भी प्रेषित की । मेहंदी कला आयोजन पर आई अथिति राजकुमारी बामा सुंदरी देवी (पत्नी डिप्टी कमांडेंट आर. के.तेज कुमार सीमा सुरक्षा बल), नेहा अग्रवाल एवं रेखा ठाकुर ने बच्चों के कला कौशल की तारीफ की एवं उनका उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम में लिली हाउस से कुत्सिया अहद, गरिमा चौधरी, उन्नति सिंह, काव्या सिंह, लैवेंडर हाउस से वैष्णवी, जोया, सदाफ़ व प्रज्ञा गुप्ता, ऑर्किड हाउस से ख्याति गुप्ता, रिनी राज सिंह व अवंतिका तथा ट्यूलिप हाउस से सुमन कुमारी, भूमिका, रिया जायसवाल व हर्षित मिश्रा ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन छात्राओं के हाथ पर मेहंदी लगाकर किया। मेहंदी कला में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक बच्चों की कला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी के माध्यम से यह बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यालय में आगामी दिवसों में किए जाते रहेंगे, जिससे छात्रों की सृजनात्मकता एवं कल्पना शक्ति को विकसित किया जा सके । विद्यालय प्रबंधन समिति की निदेशिका सुजाता आनंद ने अपने वक्तव्य के माध्यम से बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को अपनी संस्कृति के और करीब लाते हैं और बच्चे इन तीज त्योहारों का मूल मतलब समझ पाते हैं । कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में कार्यक्रम प्रमुख कंचन मिश्रा, खुशी शर्मा एवं विभा मिश्रा, अमित कुमार, आनंद तिवारी, अमन जयसवाल के अतिरिक्त विद्यालय डिप्टी गर्ल वैभवी दुबे, डिप्टी हेड बॉय ओंमकार शर्मा, मैत्री, अना, अक्षरा,आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ