अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर परंपरा के अनुसार मदरसा जामिया अहले सुन्नत फखरूल उलूम के बैनर तले बारह रबीउल अव्वल की तैयारियों से संबंधित मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को प्रिंसिपल मदरसा मौलाना अब्दुल वहाब खां की अध्यक्षता में किया गया । मौलाना सय्यद अहमद रज़ा और मुफ्ती ए शहर मौलाना मोहम्मद मसीह अहमद क़ादरी के संरक्षण में बैठक का शुभारंभ तिलावत कुरआन से हाफिज हस्सान ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन मौलाना तबस्सुम मुशाहदी ने किया।
22 सितंबर को आयोजित तैयारी बैठक में पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि शाबान अली ने बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता, आपसी भाई चारे और धार्मिक सौहार्द को बनाए रखते हुए मोहसिने इंसानियत के जन्मदिवस के समारोह को मनाने की बात कही। शाबान अली ने कहा कि अल्लाह ने के प्यारे हमारे नबी ने हमें मानवता का संदेश दिया है इस लिए हमें जूलूस ए मोहम्मदी में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे किसी भी कार्य व्यवहार से किसी को भी तकलीफ न होने पाए। हमें अपने किरदार व अमल से मोहब्बत का संदेश देना है।
अंत में शाबान अली ने सभी को पैगंबर ए इस्लाम के जन्मदिवस की बधाई दी। पूर्व विधायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशफ़ाक अहमद खां ने अपने संबोधन में कहा कि जश्न ए ईद मिलादुन्नबी खूब धूम धाम से मनाएं मगर किसी को तकलीफ पहुंचाने वाला कोई कार्य न करें। मौलाना अब्दुल वहाब खां ने बैठक का एजेंडा जहां पढ़ कर सुनाया वहीं मीटिंग के महत्व और आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। मौलाना सय्यद अहमद रज़ा ने जुलूस ए मोहम्मदी के वकार को कायम रखते हुए इस्लामी वेश भूषा में शामिल रहने का संदेश देते हुए कहा कि जूलूस में डीजे आदि पर अमर्यादित चीज़ें न बजाएं, उत्तेजक नारे न लगाएं, भीड़ में उछल कूद न करें, डांस न करें सिर्फ इस्लामी नारे लगाएं। अगर किसी ने भी जोलूस के वकार को पामाल करने वाली हरकत की तो उसे विवश होकर जूलूस से बाहर कर दिया जाएगा। मुफ्ती मोहम्मद मसीह अहमद क़ादरी ने एजेंडे पर आधारित अपने उद्बोधन में कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी उलमा की अगुवाई में निकाला जाएगा, सभी जिम्मेदारान खुद जूलूस की निगरानी करेंगे, किसी भी कारण वश अगर कहीं कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो सभी लोग सब्र से काम लें, उत्तेजित न हों, जिम्मेदारान को सूचित करें और सौहार्दपूर्ण वातावरण में समस्त कार्यक्रम को संपन्न कराने में एक अच्छे नागरिक होने की भुमिका निभाएं। हाफिज अनवार अहमद उर्फ़ शब्बू हाफिजजी ने बैठक में आए सभी अतिथियों को सराएंगेट नवजवान कमेटी के द्वारा वीर विनय चौराहे से चौक बाज़ार तक होने वाली सजावट आदि की संपूर्ण जानकारी दी तथा आने वाले व्यवधान को दूर करने की बात कही । इस अवसर पर मुफ्ती अब्दुस्सलाम, मौलाना शमीम अहमद, मौलाना मोहम्मद उमर, मौलाना मोहम्मद रज़ा, हाफिज नईम, मौलाना इस्लाम अली, कारी शकील, अब्दुलर्रहीम चिश्ती, मौलाना क़ासिम अख़्तर के अलावा मदरसा अनवारूल कुरआन के पूर्व प्रबंधक हकीम निसार वारिस अंसारी, मास्टर मोहम्मद हसन कुरैशी, शमशाद अहमद अंसारी, दिलशाद अहमद अंसारी, शफीक अहमद ख़ां, तारिक पठान, खाकसार ढोड़े पहलवान, बदरुद्दीन अंसारी आदि बड़ी संख्या में लोग बैठक में उपस्थित रहे और सभी ने ध्वनि मत से एजेंडे को पास किया। अंत में मौलाना अब्दुल वहाब खां ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ