अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के ब्लड मैन के रूप में विख्यात आलोक अग्रवाल समाज सेवा एवं रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या धाम में राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड - 2023 एवार्ड से सम्मानित किया गया।
रक्तदान के क्षेत्र में अनवरत लोगों की सेवा करते हुए उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु यह पुरस्कार राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन और मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति द्वारा आयोजित वृहद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद (ओलंपियन) एवं विशिष्ट अतिथियों जौनपुर के सिंगरामऊ स्टेट की महारानी व शिक्षाविद डाॅ अंजू सिंह तथा सहजनवा, गोरखपुर की नगर पालिका अध्यक्षा संजू सिंह द्वारा दिया गया । ब्लडमैन आलोक अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, मेडल एवं अंगवस्त्र भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से रक्तवीर व समाजसेवी एकत्र हुए थे।ब्लडमैन आलोक अग्रवाल विगत कई वर्षों से लोगों की विभिन्न प्रकार से सेवा करने के साथ समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानवता सेवा की दिशा में अनवरत कार्य करते चले आ रहे हैं। मानव सेवा की दिशा में उनके इसी उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए अयोध्या में उन्हें उक्त सामाजिक संगठनों द्वारा राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान - 2023 एवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने अपने जीवन का 28वां रक्तदान कर एकबार फिर से मानवता का संदेश देते हुए कहा कि सम्मान मिलने से खुशी तो मिलती ही है पर यदि हमारे द्वारा रक्त देने से किसी की ज़िन्दगी बच सकती है तो रक्त का एक एक कतरा भी मैं दान कर सकता हूँ। इसके पहले भी ब्लडमैन आलोक अग्रवाल को विभिन्न संस्थाओं, अधिकारियों व समाजसेवियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत करने के साथ कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा हेतु दर्जनों सामाजिक संगठनों द्वारा पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ