अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत समस्त सभासदों को कलश तथा तिरंगा भेंट किया ।
10 सितंबर को आजादी के का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में प्रदेश में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर मीटिंग हॉल कक्ष में सभी वार्डो के सभासदो एवं संयोजको को कलश एवं तिरंगा भेट किया गया । अध्यक्ष ने वार्ड 10 टेढ़ी बाजार एवम वार्ड 25 पुरानी बाजार में अमृत कलश ले कर घर घर संपर्क कर अक्षत कलश में संग्रह किया । अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव के साथ 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का काम करेगा । इस अवसर पर कृष्ण गोपाल गुप्ता नगर अध्यक्ष, डी पी सिंह, विक्की शर्मा, वरुण सिंह महामंत्री, झूमा सिंह, स्वर्णलता सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता सहित अन्य सम्मानित बंधु उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ