अखिलेश्वर तिवारी/अम्बुज भार्गव
जनपद बलरामपुर के विकासखंड हरैया सतघरवा की साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने सहकारिता आयुक्त एवं जिला सहकारिता निबंधक की मनमानी पर लगाम लगाने के संबंध में राज्यमंत्री को पत्र लिखा है।
विकासखंड हरैया सतघरवा की साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार सिंह ने बताया कि सहकारिता आयुक्त एवं जिला सहकारिता निबंधक अपनी मनमानी कर रहे हैं और वर्ष 2023 में सहकारिता के निर्वाचित बोर्ड को दरकिनार करते हुए मनमानी पूर्ण रवैया अपनाते हैं । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त योजनाओं को स्वतन्त्र रूप से गठित बोर्ड को नहीं बताया जाता है, न ही गठित बोर्ड को सूचना और मीटिंग की जाती है जिससे की सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक नहीं पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सहायक आयुक्त जिला सहायक निबन्धक कुछ चुनिन्दा लोगों को बुलाकर बोर्ड के पदाधिकारियों की अनदेखी करके सचिवों के साथ बैठक करके ग्रुप फोटो कर लेते है। जिसके कारण पूर्ण रूप से शासन की योजनाओं का मंशानुरूप प्रचार प्रसार न होने से किसानों तक सरकार की योजनाओं का पूरी तरह से लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने पत्र में प्रदेश सरकार द्वारा बहुउद्देशीय समिति के माध्यम से किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिमाह सहकारिता अधिकारियों के साथ जनपद के सभी समितियों की बैठक अनिवार्य करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत करने का करने की बात कही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ