अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 12 सितंबर को पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देहात एवं नगर मंडल में भ्रमण कर घरों से मिट्टी एकत्रित किया । उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने वाले बलिदानियों के लिए केन्द्र सरकार पार्क बना रही है। वीरांगनाओं के सम्मान में पार्क के निर्माण के लिए घर-घर की मिट्टी भेजी जा रही है । इस अभियान में लोग तेजी से जुड़ रहे हैं।
देहात के 71 मंडल के ग्राम पंचायत शेखरपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार शहीदों के सम्मान में लगातार योजनाएं चला रही है। इसी योजना के तहत वीरों व उनके वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान एक जन आंदोलन बन चुका है। जिस तरह से आज सरकार शहीदों के सम्मान के लिए काम कर रही है, इसके लिए देश का आम जनमानस खुद को गौरवांन्वित महशूस कर रहा है । शेखरपुर गांव में पूर्व सांसद ने घर-घर जाकर मिट्टी एकत्रित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महामंत्री ऋषिराज, धर्मेन्द्र पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश, शिवम, राजन, सुखराम गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। इसी क्रम में पूर्व सांसद श्री मिश्र ने नगर मंडल के चौक उत्तरी लाइन में जन सम्पर्क कर मिट्टी को एकत्रित किया। साथ ही इस अभियान के मंशा के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, अमन बंसल, सभासद आनंद गुप्ता व बूथ अध्यक्ष सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ