अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 6 दिवसीय महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान तथा कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में शुरू हुआ ।
20 सितंबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक पल्टूराम ने दीप प्रज्वलित कर महिला उद्यमी द्वारा बनाये गये केक को काटकर किया उक्त अवसर पर जिला उपायुक्त उद्योग विभाग राजेश पांडेय, जिला संयोजक यूपीकार्न गुलाब सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता संदीप उपाध्याय व आकाश पांडे, जीवनलाल यादव उपस्थित रहे। सदर विधायक पल्टूराम ६ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के साथ ही नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य करना शुरू कर दिया जन-धन योजना, उज्जवल गैस योजना, पीएम आवास योजना , हर घर शौचालय योजना जैसी तमाम योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता देकर उनके जीवन स्तर को सुधारने का कार्य किया जा रहा है वहीं महिलाओं के लिए मिशन शक्ति जैसी योजना को शुरू कर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के लिए कार्य किया जा रहा है आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के साथ उन्हें प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ताकि वो अपने परिवार का भरण पोषण करने में समर्थ हो महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा ताकि वो अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके । उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया है, जिससे समाज में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ेगी। उपायुक्त राजेश पांडेय ने कहा इस प्रशिक्षण का लाभ महिलाओं को उठाना चाहिए । विभाग द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाता है । विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता संदीप उपाध्याय ने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है । यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही आप सभी अपना उद्यम शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं और इसके लिए सरकार द्वारा लोन व अन्य सहायता भी प्राप्त कर सकती है । जिला संयोजक गुलाब सिंह ने सभी को कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा से अवगत कराया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को मुख्य अतिथि द्वारा किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महिला उद्यमी अर्चना सिंह, सुनीता सिंह, आंशिका, ललिता, गुड़िया, शशि चौधरी, रिचा सिंह, नेहा गौतम, पूजा गौतम उत्कर्ष, विश्वजीत सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही मिशन शक्ति की बहनें उपस्थित रहीं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ