Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बल्दीराय:प्रस्तावित हलियापुर ब्लॉक का विरोध हुआ प्रारंभ, ग्रामीण हुए लामबंद



सुहेल आलम 

सुल्तानपुर:बल्दीराय तहसील क्षेत्र के प्रस्तावित नवसृजित हलियापुर ब्लॉक के विरोध में ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी को राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया। 


बल्दीराय तहसील क्षेत्र के प्रस्तावित ब्लॉक हलियापुर का भूमि पूजन होते ही ग्रामीणों के द्वारा परिसीमन को लेकर विरोध करना प्रारंभ हो गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत डीह ,अता नगर, गोविंदपुर ,मखदुमपुर, दखिन गांव, सोराव समेत कई ग्राम सभा वर्तमान ब्लाक बल्दीराय के करीब हैं जिन्हें परिसीमन करते हुए 12- 15 किलोमीटर दूर हलियापुर से जोड़ा जाना ग्रामीणों के लिए साबित हो रहा है ।जिसे लेकर अधिवक्ता आशीष सिंह, अभिषेक कुमार ,रामकरन तिवारी ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह के द्वारा बताया गया की ब्लॉक मुख्यालय बल्दीराय से इन ग्राम सभाओं को नव सृजित ब्लॉक हलियापुर में जोड़ने के लिए जो वकआयद चल रहा है इसका ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है अगर इस पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी नहीं ध्यान देंगे तो न्यायालय का भी शरण लेने को मजबूर हैं। अपनी मांगों को लेकर उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह को महामहिम राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सोपा और यह आग्रह किया कि जल्द ही इसका निस्तारण किया जाए। इस मौके पर आने को ग्राम सभा के ग्रामीण  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे