Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बल्दीराय:ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ट्रायल हुआ संपन्न



सुहेल आलम 

बल्दीराय सुलतानपुर:ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ट्रायल,2023-24 ब्लॉक बल्दीराय,न्याय पंचायत इसौली के कंपोजिट विद्यालय भवानी शिवपुर, खेल मैदान दाता करीम शाह धूनी का मेला परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह की अध्यक्षता एवं एआरपी रामधर यादव के नेतृत्व में  बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व राष्ट्रगान के साथ किया गया।प्रतियोगिता में बल्दीराय ब्लॉक के नौ न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने कबड्डी और खो-खो में पसीना बहाते हुए दिखाया अपना जौहर। बालक वर्ग कबड्डी में तिरहुत(विजेता), हलियापुर  (उपविजेता),कबड्डी बालिका वर्ग में तिरहुत (विजेता),हेमनापुर (उपविजेता)तथा खो-खो बालक वर्ग में हेमनापुर ( विजेता),हलियापुर (उपविजेता)और बालिका वर्ग में हेमनापुर (विजेता) तथा हलियापुर उपविजेता रही! प्रतियोगिता का समापन कंपोजिट विद्यालय भवानी शिवपुर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दुबे ने किया।  प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान,व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव,निर्भय सिंह,अतरसेन यादव, सिराजुद्दीन,देवेंद्र मिश्रा, अशोक कुमार,रामजीत, व अखिलेश वर्मा के द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वाहन किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।वहीं एआरपी रामधार यादव ने बताया कि खेल प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक,मानसिक, चारित्रिक,आपसी भाई चारा, प्रेम, सौहार्द,आदि का सकारात्मक विकास होता है।व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव ने बताया कि खेल अच्छे संबंधों का संदेश देता है।इस दौरान जगन्नाथ पांडे,बद्री श्रीवास्तव,दिनेश कुमार, विपिन शुक्ला,राम कुमार,मनीष कुमार,रीता मिश्रा हेमनापुर,व विवेक पांडे,कंपोजिट विद्यालय भवानी शिवपुर,सहायक अध्यापक शिवाकांत मिश्रा,अद्दी मिलान, इंद्रजीत रावत,दीपिका यादव,अंकित यादव, राजदेव यादव सहित अधिक संख्या में बच्चे, शिक्षक गण,स्थानीय दर्शन गण की गौरवमयी उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे