बभनजोत गोंडा : मंगलवार को बभनजोत ब्लॉक के ऊंच्चीकृत प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर सहित कई विद्यालयों में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप पहुंचे समाजसेवी संजय यादव ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर शिक्षकों को सम्मानित किए।उन्होंने बच्चों को शिक्षक का महत्व समझाया।वहीं स्कूल के विद्यार्थियों ने मंच संभाला और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश वर्मा , सहायक सुरेंद्र, मनोज कुमार वर्मा, अब्दुल लतीफ, डॉ बी.एन शर्मा, अनूप कुमार, शिव प्रसाद यादव,आदि ने सभी को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान शिक्षकों को बच्चों ने चंदन लगा व केक काटकर खिलाया एव सम्मानित भी किया गया। समाज व राष्ट्रनिर्माण में शिक्षक के योगदान पर प्रकाश डाला गया। वही गर्ग इंटर कॉलेज हथियागढ़ , शिव पब्लिक स्कूल केशव नगर ग्रांट पूर्वी , रायलसन पब्लिक इंटर कॉलेज भोपतपुर, ऑक्सफोर्ड एकाडमी पब्लिक स्कूल हथियागढ़, विद्यालय में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सामाजिक संस्था अच्छी सोच फाउंडेशन के अध्यक्ष नजीर मोहम्मद ने पेन डायरी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहन लाल, बब्लू गुप्ता,यादव, पूजा वर्मा,शाकिर राकेश कुमार, अली,मानवी,रिंकू सोनी, पारुल वर्मा, साहित कई लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ