अलीम ख़ान
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कैंप कार्यालय में "आयुष्मान भव:"अभियान के शुभारंभ एवं क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के दृष्टिगत जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से उन्हें संतृप्त करने के उद्देश्य "आयुष्मान भव:" अभियान का संचालन किया जा रहा है। उक्त अभियान का शुभारंभ माननीय राष्ट्रपति महोदया जी द्वारा 13 सितंबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के सुचारू रूप से संचालन एवं सफल बनाने हेतु अंतर्विभागीय समन्वय की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि अभियान 05 चरणों में आयोजित किए जाएंगे जिसमें सेवा पखवाडा, आयुष्मान आपके द्वारा 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड हैं। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किए जाएंगे जो स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ, थीम पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 17 सितंबर से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे इसके अंतर्गत समस्त उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोग द्वितीय सप्ताह में टीबी, कुष्ठ एवं अन्य संचारी रोगों, तृतीय सप्ताह में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण व चतुर्थ सप्ताह में राज्य/जनपद की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान सभा के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम/वार्ड स्तर पर वीएचएसएनसी/नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण करने के साथ ही पात्र लाभार्थियों की सूची पीएम-जेएवाई के अंतर्गत जिन लाभार्थियों द्वारा लाभ प्राप्त किया जा चुका है की सूची एवं क्षेत्र में पीएम- जेएवाई के अंतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। आयुष्मान ग्राम के अंतर्गत आयुष्मान ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है तथा प्रत्येक 5 साल की आयु से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा व 5 साल की आयु से अधिक पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाए जाएंगे, साथ ही क्षयरोग के संभावित मरीजों की जांच व मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार तथा सिकल सेल हेतु जांच एवं कार्ड वितरण होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान का शुभारंभ राज्य स्तर से वर्चुअल माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदया, माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं संबंधित विभागों के माननीय मंत्रीगण द्वारा सम्मिलित रूप से किया जाएगा। अभियान जनपद स्तर पर जिला स्तरीय चिकित्सालय में जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जाएगा जिसमें स्थानीय माननीय सांसद, माननीय विधायक, माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत, अध्यक्ष आदि द्वारा तथा क्षेत्र के सम्माननीय जिन्हें पद्म पुरस्कार प्राप्त है व क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवियों को आमंत्रित किया जाएगा। अभियान के शुभारंभ के पश्चात प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नि:क्षय मित्रों को सम्मानित किया जाएगा एवं अंगदान हेतु शपथ ली जाएगी। अभियान का शुभारंभ ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं समस्त प्राथमिक एवं उप केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाले अभियान के शुभारंभ हेतु स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा इसके साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से कम से कम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के टीवी चैंपियन एवं अन्य कार्यक्रमों से संबंधित 50 से 100 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि 'आयुष्मान भव:' अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार की दृष्टि से साइकिल रैली, पोस्टर, पंपलेट, वॉल पेंटिंग, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ब्लॉक स्तरीय मेला, जनपद स्तरीय प्रतियोगिता, लोकगीत, लोक नृत्य इत्यादि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह, डिस्ट्रिक क्वार्डिनेटर आयुष्मान भारत डॉ अनूप तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ