अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढः नगर पंचायत की लालगंज सीएचसी में रविवार को आयुष्मान भव अभियान का समारोह पूर्वक शुभारम्भ हुआ। प्रधानमंत्री आयुष्मान भव अभियान का शुभारम्भ चिकित्साधीक्षक डा0 अरविन्द गुप्ता तथा टाउन एरिया चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने फीता काटकर किया। समारोह में प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री से जुड़ी स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर जागरूकता से जुड़े बैनर व पोस्टर भी आकर्षण का केन्द्र दिखे। अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अधीक्षक डा0 अरविन्द गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भव प्रधानमंत्री योजना के तहत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड पात्रता पर तेजी के साथ बनाये जायेगे। उन्होने बताया कि आगामी दो अक्टूबर तक चलने वाले आयुष्मान भव प्रधानमंत्री योजना के तहत सीएचसी तथा पीएचसी व स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर स्वास्थ्य मेलों का प्रत्येक रविवार मेला लगेगा। चेयर पर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने अभियान में जनभागीदारी की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा का कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व करते हुए मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि योजना से जुड़े लाभार्थियों को सही लाभ पहुंचाने के लिए विधायक मोना के निर्देश पर कार्यकर्ता सक्रिय रचनात्मक योगदान जारी रखेगे। कार्यक्रम का संयोजन डा0 सुधाकर ने किया। संचालन अरविंद कुमार शुक्ला ने किया। डा0 अशोक ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में डा0 कृतिका , डा0 पूजा त्रिपाठी, डा0 प्रतिमा त्रिपाठी, डा0 स्नेहा सिंह ने भी स्वास्थ्य योजनाओं पर लोगों को जानकारियां प्रदान की। इस मौके पर मान सिंह, बृजेश कुमार सिंह, ंसंदीप त्रिपाठी, असद उल्ला, राधेश्याम यादव, सभासद सोनू शुक्ला व सभासद कैलाश नाथ तिवारी, सभासद धर्मपाल गौतम , सभासद हरिशंकर सरोज, सभासद राममिलन वर्मा, अधिवक्ता अखिलेश द्विवेदी, राजकुमार मिश्र, मुन्ना शुक्ला, संजय सिंह, विनय पाण्डेय , सोनू मिश्रा, शास्त्री सौरभ, कै0 शिव कुमार शर्मा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ