वासुदेव यादव
अयोध्या। जश्न ए ईद मिलानदुन्नवी के अवसर पर आज मोहत्रीम नगर में विशाल जुलूस ए मोहम्मदी यात्रा निकाला गया। इस दौरान जगह-जगह जुलूस ई मोहम्मदी यात्रा का स्वागत सम्मान किया गया और विराट लंगर का भी आयोजन हुआ। इस दौरान पाराखान चौराहे पर जलसे का आयोजन हुआ। इस दौरान समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव का आयोजन कमेटी की ओर से साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि आज का दिन बहुत पवित्र है। मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर मोहत्रिम नगर से मुस्लिम भाइयों की ओर से विशाल जुलूस ई मोहम्मदी यात्रा निकाला गया है । उन्होंने यात्रा में शामिल सभी का स्वागत सम्मान किया और सभी को ईद मिलान दुन्नवी की बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे का है। हिंदू मुस्लिम एकता का है और हम सबको मिलकर अमन चैन काम करना चाहिए। उन्होंने ईद मिलान दुन्नवी में शामिल सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया । सुरक्षा के दृष्टिकोण से अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा दर्शन नगर चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय आदि उपस्थित रहे। समाज सेवी संस्थान के जिला प्रभारी मोहम्मद जाबिर खान ने बताया कि बाराह वफात के अवसर पर आज यहां पर जुलूस यात्रा निकाला गया। इस यात्रा में शामिल सभी का स्वागत सम्मान किया गया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान विराट लंगर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सोमई निषाद मोहम्मद बिलाल, मो अख्तर, मो शोहराब गुलफाम खां, कर्मवीर यादव, अंकित यादव, रवि यादव वा राम सूरत पांडे आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ