Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या:जश्ने ईद मिलानदुन्नवी के अवसर पर समाजसेवी उज़्मी सिद्दीकी ने लगवाया विराट लंगर



वासुदेव यादव 

 अयोध्या। जश्नें ईद मिलानदुन्नवी 12 रबी अव्वल के अवसर पर रीडगंज नगर कोतवाली निकट समाजसेवी उज़्मी सिद्धिकी के द्वारा विशाल लंगर व भंडारे का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सीओ एलआईयू अयोध्या रहे श्री बाल मुकुंद तिवारी (बीएम  तिवारी ) ने भंडारे का प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का भव्य रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान श्री तिवारी का अंग वस्त्र भेंटकर समाजसेवी उज़्मी सिद्दीकी ने उनका स्वागत सम्मान किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बालमुकुंद तिवारी ने कहा कि अयोध्या गंगा जमुना तहजीब की नगरी है। यहा  से अमन चैन का पैगाम पूरे विश्व में जाता है। यहां पर आपसी भाईचारे का रंग बहुत ही प्रगाढ़ है। इस तरह के आयोजन से हिंदू  और मुस्लिम एकता को बहुत ही बल मिलता है। उन्होंने कहा कि गत कई वर्षों से समाजसेवी उज़्मी सिद्दीकी व उनकी पूरी टीम के द्वारा यहां पर विराट लंगर व भंडारे का आयोजन मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर किया जाता है। यह बहुत ही काबिले तारीफ काम है। उन्होंने इसके लिए समाजसेवी उज़्मी सिद्दीकी व उनकी पूरी टीम को बधाई दिया। बताते चले कि इस विशाल लंगर भंडारे में हजारों हजार की संख्या में लोगों ने आकर भंडारा वा लंगर प्रसाद चखा। बता दें कि देर शाम से शुरू यह  विराट लंगर वा भंडारा मध्य रात्रि तक अनवरत ही चलता रहा। इस मौके पर आए अन्य अतिथि विशिष्ट जनों का अयोध्या जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी उज़्मी  सिद्धिकी द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर मो. मकसूद सिद्धिकी, मोहम्मद जावेद, डिस्को, मोहम्मद रूमी, रोहित, मोहम्मद चांद और फैजान सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे