पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के शोभापुर गांव मे शरद कालीन गन्ना बुवाई का शुभारम्भ बजाज चीनी मिल कुंदरखी द्वारा कृषक राम नाथ यादव के प्लाट पर मुख्य अतिथि नवाबगंज गिर्द प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दुबे व अवधेश प्रताप सिंह (सचिव ) के द्वारा फीता काटकर व किसान को सम्मानित कर शुक्रवार को किया गया। मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के शोभापुर गांव मे बजाज चीनी मिल के अधिकारियों व नवाबगंज गिर्द प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दुबे द्वारा संयुक्त रूप से गन्ना प्रजाति CO 15023 ट्रेच विधि द्वारा लाइन से लाइन दूरी चार फुट गन्ने की आँख से आँख दूरी एक फुट सहफसली के रूप में आलू के साथ किया गया!इस पौके पर के पी सिंह सहायक महाप्रबंधक गन्ना, एन के सिंह वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना, अरविन्द सिंह सहायक प्रबंधक गन्ना, उमापति तिवारी सहायक प्रबंधक गन्ना, सुनील कुमार पाठक सहायक प्रबंधक गन्ना, प्रदीप पाण्डेय वरिष्ठ अधिकारी गन्ना हरिहरपुर प्रधान प्रतिनिधि राम शब्द यादव एवं साथ में सुपरवाइजर अजीत सिंह, संतोष सिंह, वसीम अहमद, अंकित सिंह, देवानंद शुक्ला, अमित सिंह, लवकुश दूबे और सैकड़ो कृषक उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ