वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :पर्यावरण सेना द्वारा रानीगंज क्षेत्र के पूरेबसहू गांव में दत्तात्रेय सेवा संस्थान के सहयोग से संस्थान के अध्यक्ष एवं सदगुरु स्वामी लक्ष्मीकांत तिवारी महराज का जन्मदिन हरित जन्मदिन के रूप में मनाते हुए पर्यावरण सेना एवं दत्तात्रेय सेवा संस्थान के लोगों द्वारा अमृत वाटिका का रोपण किया गया।इसके पूर्व दत्तात्रेय सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में महिलाओं को डस्टबिन एवं पौधों का वितरण कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंद्रसेन शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अपनाए बिना बेहतर स्वास्थ्य और समाज की कल्पना नहीं कर सकते। उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रतापगढ़ नागेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि सोच बदलने से जीवन बदलता है।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पर्यावरणविद एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि स्वच्छता की लड़ाई हमें स्वयं से लड़ना है।संतुलित पर्यावरण के बिना धरती पर जीवन पाना असम्भव है।दत्तात्रेय सेवा संस्थान के सचिव डॉक्टर आजाद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के हित में संस्थान निरंतर प्रयास कर रहा है।अब समय आ गया है कि लोग जागरूक बनें और अपने कल्याण के साथ ही लोगों की सेवा में सहयोगी बनें।इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं मीडिया के साथियों को सदगुरु महाराज ने अपने हाथों से अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर पर्यावरण सेना के हरियाली मिशन के तहत महाराज पहल पर सभी लोगों को प्लास्टिक के विरुद्ध संदेश देते हुए हरे दोना और पत्तलों के साथ मिट्टी के कुल्हड़ में भोजन कराकर हरित प्रसाद एवं भोज का आयोजन किया गया,जिसकी सभी लोगों ने हरित आनंद लिया और सराहना करते हुए स्वयं भी अपनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर फूलचंद्र शर्मा,राम इकबाल पांडेय, संतोष तिवारी,राम लखन, बसंत तिवारी, राजमणि तिवारी,नमन कुमार तिवारी सहित वन विभाग एवं पंचायत विभाग के लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन एवं दत्तात्रेय सेवा संस्थान के सदस्य डा.राम सुंदर प्रजापति ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ