Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने एडीएम सिटी को सौंपा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन



अभय शुक्ला 

लखनऊ। संसद के विशेष सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को पारित कराये जाने की मांग को लेकर आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएशन ने शनिवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल के नेतृृत्व में वकीलों ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लेकर जिलाािकारी कार्यालय पहुंॅचकर एडीएम सिटी राकेश सिंह को अािवक्ताओं के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी सौंपा । वकीलों ने अधिनियम को प्रभावी बनाने एवं हापुड़ में पुलिस लाठीचार्ज व लखनऊ के अधिवक्ताओं पर दरोगा द्वारा दर्ज करायी गयी एफआईआर को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर अधिवक्ताओं से हस्ताक्षर अभियान के जरिये ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजकर एडवोकेट््स प्रोटक्शन एक्ट लागू होने तक संघर्ष जारी रखा जायेगा। उन्होंने हापुड़ में लाठीचार्ज की हाईकोर्ट के कार्यरत जज से न्यायिक जांच कराये जाने की भी मांग उठायी । मण्डल अध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी ने अभियान का संयोजन करते हुये लखनऊ में वकीलों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त न करने पर विरोध प्रदर्शन को और तेजी के साथ सोमवार से किये जाने का ऐलान किया । इसके पूर्व हुई आम सभा का संचालन महामंत्री आयुष तिवारी ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता नजर हुसैन, प्रतापगढ़ संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, विजय प्रकाश तिवारी, सौरभ वर्मा, विभाकर तिवारी, हलचल सिंह, अंकित मंगल, राजू रावत, अजय कुमार, राजेश सोनकर, मनीराम रावत आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे