दिनेश कुमार
गोंडा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के फरमान पर तहसील मनकापुर में अध्यक्ष चन्द्र प्रताप वर्मा व महामंत्री शिव कुमार मिश्र की अगुवाई में हापुण की घटना को लेकर जमकर नारेबाजी हुई। डीएम व एसपी मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। भाजपा सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई।
मंगलवार को तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में घूम घूम कर प्रदेश सरकार व हापुण के डीएम व एसपी तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए प्रदेश मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका। कोतवाल मनकापुर सुधीर कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना के साथ पुतला जलाने से रोकने का भरसक प्रयास किये लेकिन तबतक आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उन्हे चकमा देकर तहसील के मुख्य भवन के सामने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश तथा पुलिस महानिदेशक यूपी का पुतला फूंक ही दिया। नाराज अधिवक्ताओ ने कहा कि लाठी ,डंडा की सरकार नही चलेगी। हापुण के एसपी व डीएम को तत्काल हटाया जाये। दोषी पुलिस कर्मियो पर एफ आई आर दर्ज किया जाये। वरना प्रदेश सरकार से हम डरने वाले नही है। पूरे प्रदेश के अधिवक्ता राज्य विधिक परिषद अध्यक्ष शिव किशोर गौड के नेतृत्व में कुछ भी करने को अब तैयार हो गये है।
भारी पुलिस बल के जवान रहे तैनातः
अधिवक्ताओ की हडताल एवं प्रदेश के मुख्य सचिव व डीजीपी के पुतले फूकने की सूचना पर पूरा तहसील परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया था। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह,एएस आई प्रवोध कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। इसके बावजूद अधिवक्ताओ के गुस्से व उच्चाधिकारियों के फरमान के कारण शायद पुलिस वालो ने कोई हरकत न करके सिर्फ तमाशा देखते रहे। उधर लोग चौकशी कर रहे थे उधर अधिवक्ताओ ने पुतला फूंक कर जमकर नारे बाजी किये।इस मौके पर पीएस पान्डेय, अवधेश मिश्र,श्याम नरायन मिश्र, श्यामलाल शुक्ल,भानु प्रताप मिश्र,विजय मिश्र,अरूण पान्डेय,सुधीर श्रीवास्तव,पंकज पाठक,अशोक कुमार वर्मा, केदार नाथ मिश्र,निरंकार शुक्ल, अम्बुज तिवारी,दिनेश पान्डेय,तवंगर हुसैन,शैलेन्द्र उपाध्याय,अजय शुक्ल,मनोज सिंह,हुकुम सिंह,केके सिंह,केजी मिश्र,सीपी पाठक,राम केदार वर्मा,जेपी तिवारी,सत्तार अली खां,विनय शुक्ला,गोमती पाठक,कनिक राम वर्मा ,अनरूद्ध मिश्र,कृष्ण कान्त मिश्र, मोहम्मद एहितियाज अहमद, आदि सैकडो अधिवक्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ