Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ कांग्रेस कार्यालय पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर कार्यक्रम का हुआ आयोजन



अभय शुक्ला 

प्रतापगढ़ :भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन  की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर माला पहनाकर श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए नमन किया गया एवं शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर जनपद के सम्मानित गुरु तिलक इण्टरमीडिएट कॉलेज, प्रतापगढ़ के पूर्व प्रवक्ता ज्ञानेन्द्र शुक्ला  को माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंटकर  डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी की फोटो देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी एवम संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी ने कहा कि शैक्षिक जगत में डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी का  योगदान अविस्मरणीय व अतुलनीय रहा है। महान दार्शनिक, शिक्षाविद और लेखक के रूप में डॉ.राधा कृष्णन जी को देश का सर्वोच्च अलंकरण 'भारत रत्न' से नवाजा गया,यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि जिस व्यक्ति पर गुरु की छत्रछाया नहीं होती वह व्यक्ति दिशा विहीन एवं लक्ष्य विहीन होता है गुरु के मुख से निकली हर वाणी अमृत की बूंदों के समान है जो निरंतर शिष्य के तन एवं मन को निर्मल करती रहती है l 

पी.सी.सी सदस्य डॉ. प्रशान्त देव शुक्ला जी ने कहा कि शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रो को परिचित कराना तथा उन्हें सही मार्ग दिखाना भी होता है l सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला ने कहा कि डॉ.राधा कृष्णन  समाज के ऐसे शिल्पकार थे जो बिना किसी मोह के समाज को तराशने का कार्य किया करते थे l 

बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष/कार्यालय प्रभारी वेदान्त तिवारी, कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी, जिला महासचिव आशुतोष तिवारी, दिलीप गौतम, विश्वास सिंह,अभय किशोर त्रिपाठी, संजय इश्तियाक, फतेह बहादुर सिंह, सुरेश मिश्रा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे