पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व गाली गलौज हुई। मामले में पुलिस ने तीन भाइयों और एक बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गाँव के तीन भाइयों और एक बहन पर मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मंहगूपुर गाँव के राजू पुत्र वीरेंद्र ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बीते शनिवार को दिन में लगभग 02 बजे गाँव के ही विपक्षी चिलांडू, मनोज, कृष्ण कुमार पुत्रगण निरहू और उनकी बहन किरन मेरी जमीन जबरन कब्ज़ा कर रहे थे। जब मैंने मना किया तो अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लात-मुक्के, लाठी-डंडे से मारने लगे ।विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर चिलांडू, सहित 04 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ