रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के देवरदा गाँव में बीतीरात बदमाशो ने जमकर तांडव किया और तीन घरो को निशाना बनाया जहाँ एक घर मे परिवार के तीन लोगो को जमकर पीटा घर मे रखी नगदी व जेवर लेकर फरार हो गए।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के नगरपंचायत बेलसर के देवरदा गाँव में रविवार /सोमवार की बीतीरात लगभग एक बजे से तीन बजे के बीच चार बदमाशो ने गाँव मे घुसकर तीन घरो को निशाने पर ले लिया जिसमे दो घरो में केवल लूटपाट की और तीसरे घर में पहुँच कर तांडव शुरू कर दिया और परिवार के मुखिया जीवननाथ तिवारी 60पुत्र राजकिशोर तिवारी को लाठी डन्डे से मारना शुरू कर दिया पति को बचाने दौड़ी पत्नी सुसीला तिवारी पत्नी जीवननाथ तिवारी के सर पर लाठी से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वही माता-पिता को बचाने दौड़ी बेटी अंशिका तिवारी को भी मारकर घायल कर दिया और घर में रखा नगदी व जेवर लेकर फरार हो गए । जिससे पूरे गाँव में दहसत का माहौल बना हुआ है। वही सुसीला तिवारी की हालात गम्भीर बनी हुई है जिन्हे गोण्डा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जीवननाथ तिवारी और बेटी अंशिका का इलाज तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।पीड़ित जीवननाथ तिवारी ने बताय की साहब रात में करीब दो बजे के बीच आये चार बदमाशो ने जमकर मारा और घर में रखा नगदी व जेवर लेकर चले गए शिकायत थाने पर की है। इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष तरबगंज समसेर बहादुर सिंह ने फोन पर बताया की मारपीट हुई है तीन लोगो को चोटे आई है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है तहरीर के आधार पर जाँच की जारही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ