अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के सांई की कुटी वार्ड अझारा में हो रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ में दूसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखी। श्री शिवशक्ति नारायण महायज्ञ के तहत वार्ड के श्री शोभनाथ बाबा धाम में श्रद्धालुओं ने भजन संकीर्तन में भी उत्साहजनक भूमिका निभायी। कथाव्यास पं. करूणाशंकर द्विवेदी जी महराज ने कहा कि जीवन में पुण्य वही है जो भगवत मार्ग से दूसरों की सेवा में अर्जित हो सके। उन्होने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने संसार के पटल पर अनीति के खिलाफ संघर्ष के अवतार में धर्म के पथ का सुंदर बोध कराया है। वहीं कथा में श्रीधाम वृन्दावन से पधारे आचार्य शिवसागर शुक्ल जी महराज ने कहा कि भगवान की कथा को सच्चे मन से हृदय में आत्मसात कर जीवन की साधना को सफल बनाया जा सकता है। उन्होनें श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान की आराधना का साधन सदैव सरल एवं निश्छल तपस्या में ही निहित है। संगीतमयी ज्ञानयज्ञ में भजन व संकीर्तन में भी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध देखा गया। कथा के संयोजक दासानुदास स्वामी शिवाकान्त द्विवेदी ने कथाव्यास पं. करूणाशंकर द्विवेदी तथा आचार्य शिवसागर शुक्ल का श्रद्धालुओं की ओर से श्रीअभिषेक किया। इस मौके पर संकठा प्रसाद पाण्डेय, अटल बिहारी मिश्र, अमरनाथ मिश्र, सुशील पाण्डेय, ओमप्रकाश मिश्र, प्रवीण मिश्र, रामकृष्ण मिश्र, रामशिरोमणि मिश्र, श्रवण कुमार, सभासद हरिशंकर सरोज, कृष्णानंद मिश्र, दिलीप पाण्डेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ