Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भक्तिधाम मनगढ़ में डीएम - एसपी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध की बैठक



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। भक्तिधाम मनगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुरक्षा, यातायात व अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया भक्तिधाम मनगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर देश एवं विदेश से श्रद्धालु आते है और कार्यक्रम में प्रतिभाग करते है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भक्तिधाम मनगढ़ में यातायात, भीड़ प्रबन्धन, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था करा ली जाये तथा भक्तिधाम मनगढ़ परिसर में सतर्क निगरानी रखी जाये  जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि भक्तिधाम मनगढ़ में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाये एवं चिकित्सा टीमों की तैनाती की जाये जिससे किसी भी श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब हो तो उसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मनगढ़ परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तजाम किये जाये और निर्धारित स्थलों पर पुलिस बल समय से तैनात रहे और आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी की जाये। खाने पीने वाली चीजे बाहर से न आने पाये, मन्दिर परिसर में जो भी सुविधायें है उसका ही उपयोग किया जाये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, उपजिलाधिकारी कुण्डा व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे