Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध माता-पिता है देवतुल्य इनकी सेवा से ही जीवन होगा सफल :रोशनलाल उमरवैश्य



अभय शुक्ला 

प्रतापगढ़ वृद्धाश्रम महुली में वृद्ध दादा मोतीलाल के निधन के बाद आज चौथे दिन पंडित शिव बाबू मिश्रा  के मुखारबिंदु से गरुड़ पुराण की कथा का श्रवण किया । समाजसेवी रोशनलाल ने बताया कि वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध दादा मोतीलाल का बीमारी से निधन हो गया था। उनके बच्चों को सूचना दी गई थी लेकिन वह नहीं आए इसके बाद दाह संस्कार से लेकर सारे कर्मठ करने का निर्णय लिया गया था। 18 सितंबर को श्राद्ध व 20 सितंबर को तेरही का आयोजन किया गया है।उसी क्रम में वही के 101 वर्षीय जय राम दादा ने दाग लिया है और चल रही गरुड़ पुराण की कथा सभी वृद्धजनों ने आज चौथे दिन भी गरुण पुराण कथा का अनुसरण कर अपना जीवन सफल बना रहे हैं।

रोशनलाल ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे माता-पिता देवतुल्य है उनकी सेवा करके ही मानव जीवन को सफल बनाया जा सकता है।प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने कहा कि सभी कर्मठ करने में वृद्धाश्रम परिवार का पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर जयराम दादा, शिव बाबू, गयादीन, हीरालाल, लाल जी, रामबोध, धर्मेंद्र कुमार, अतुल सिंह, अंबिका प्रसाद, मानसिंह,विवेक यादव,गरीब,मेवालाल, आशिक अली, रामचंद्र, रामकुमार, शीला, अनारकली, प्रभुदेवी, सरिता, गुजराती, सुशीला, अमरावती, आरती आदि कथा का अनुसरण कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे