वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: पंचायतीराज विभाग के सहयोग से आज पर्यावरण सेना द्वारा मान्धाता ब्लॉक के सहेरुआ ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्गविश्वनाथागंज के बगल कूड़े के ढेर की सम्मूहिक सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता ही सेवा की भावना से जागृत करने का कार्य किया गया।लोगों ने अपने हाथों से सफाई कर स्वच्छता अपनाने और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने लोगों को स्वच्छ गांव हरित गांव बनाने हेतु शपथ दिलाई।इसके बाद स्वच्छता एवं पर्यावरण चेतना रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने हेतु जागरुक किया गया।इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय विश्वनाथगंज में स्वच्छता एवं पर्यावरण चेतना गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वच्छता एवं पर्यावरण चेतना के ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि स्वच्छता के साथ जीने में ही बेहतर स्वास्थ्य और प्रकृति का आनंद प्राप्त होता है।प्लास्टिक प्रदूषण से जहां एक ओर हमारा स्वास्थ्य खराब हो रहा है वहीं दूसरी ओर बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण से पर्यावरण को खतरा पैदा हो गया है।हमें हर हाल में प्लास्टिक का बहिष्कार कर पर्यावरण और स्वास्थ्य की रक्षा करनी होगी।उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा में स्वस्थ जीवन का राज है।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत मान्धाता शमसाद अहमद ने कहा कि स्वच्छता का प्रयास पहले हमें स्वयं से करनी होगी।पर्यावरण सेना के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चल रहे हरित मिशन में लोग सहयोग करें।इस मौके पर ग्राम प्रधान विकास सरोज, डा.राम सुंदर प्रजापति, अशोक सिंह,हरित प्रसाद मिश्रा,पंचायत सचिव विक्रम सिंह,सरविंद सिंह,राकेश सिंह,अनुज शुक्ला,ब्लॉक समन्वयक दिग्विजय सिंह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक ब्लॉक मान्धाता नमन कुमार तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ