Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शहीद ए आजम भगत सिंह के 116 वें जयंती पर सेमिनार का आयोजन



संजय कुमार यादव 

गोंडा: शहीद ए आजम भगत सिंह के 116 वें जयंती पर पूंजीवाद सांप्रदायिक गठजोड़ को परास्त करने में भगत सिंह की भूमिका विषय पर एक सेमिनार का आयोजन सुभाषनगर भाकपा कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सेमिनार की अध्यक्षता कामरेड रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी, कामरेड रोबी गांगुली संचालन कामरेड रघुनाथ ने किया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एसपी मिश्रा ने कहा की भगत सिंह और उनके साथी रूस की क्रांति के नायक कामरेड लेनिन से प्रभावित होकर किसानों, छात्रों नौजवानों और मजदूरों को संगठित होकर पूंजीवादी और सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही थी। उनके संगठन में सोशलिस्ट और रिपब्लिकन शब्दों की झलक से स्पष्ट है की वो साम्यवादी व्यवस्था के पक्षधर थे। सीपीएम के जिला सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा की भगत सिंह विश्व के सभी क्रांतिकारियों की किताबों को पढ़कर मंदी की मार झेल रहे पूंजीपतियों का प्रथम विश्व युद्ध के साजिश को बेनकाब करते हुए सांप्रदायिक और भ्रष्टाचारी ताकतों से लड़ने की जरूरत पर अपने सभी लेखों में स्पष्ट रूप से लिखा है। सीपीआई के जिलामंत्री कामरेड ईश्वरशरण शुक्ला ने कहा की भगत सिंह का   सांप्रदायिक दंगे और उनका इलाज, अछूत समस्या सहित अन्य लिखे लेख में उन्होंने इन खतरों को पहचानकर उनके बिरुध संघर्ष करने की बात कही थी। आज के दौर में उनके विचार और भी प्रासंगिक है। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए सीपीआई एमएल के नेता कामरेड सुखसेन सिंह ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा की भगत सिंह ने कहा था की आजादी के बाद गोरे अंग्रेज तो चले जायेंगे।लेकिन काले अंग्रेज सत्ता पर काबिज होंगे। आम आदमी के हालात में कोई परिवर्तन नहीं होगा। सत्ता चंद पूंजीपतियों के हाथ में सिमट कर रह जायेगी। सेमिनार को सीपीआई के जिला मंत्री परिषद सदस्य कृष्णकांत धर द्विवेदी, सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड खगेन्द्र जनवादी, कामरेड बुद्धि सागर आदि वक्ताओं ने संबोधित किया तथा सभी साथियों ने 11 अक्टूबर 2023 को लखनऊ में होने वाली वामपंथी एवं लोकतांत्रिक दलों की रैली में जाने पर जोर दिया गया । सेमिनार में बुधई भारती, सुरेश कुमार कनौजिया, आशीष सिंह, निरहू राम कनौजिया, दीनानाथ पासवान, पारसनाथ गणेश दत्त त्रिपाठी, आशीष सिंह, विवेक, अरुण कुमार, अभिमन्यु तिवारी, साधना, सत्य प्रकाश पांडेय, राजकुमार मौर्य, पिंटू, संगीता आदि उपस्थिति रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे