पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के शोभापुर गाँव में अयोध्या-गोंडा मार्ग पर रविवार की देर शाम ठेले पर लकड़ी लादकर जा रहे एक युवक को पीछे से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव के रघुनाथ तिवारी पुरवा मजरा निवासी जगदंबा 'उर्फ' गल्ले उम्र 42 वर्ष पुत्र बैजनाथ गाँव के ही हन्ने नामक युवक के साथ रविवार को शोभापुर गाँव से ठेले पर लकड़ी का बोटा लादकर लौव्वावीरपुर स्थित एक आरा मशीन पर ला रहा था कि रास्ते में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही उसका ठेला भी टूट गया। कार चालक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक पेड़ में जा घुसा। दुर्घटना के बाद कार चालक और उसमें सवार लोग गाड़ी को घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। वहीं घायल जगदंबा को एनसीसी की 48 वीं वाहिनी गोंडा के कर्नल सुनील कपूर ने अपनी गाड़ी से सीएचसी नवाबगंज पंहुचाया जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को अयोध्या जनपद स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां रात में ही करीब 10 :40 पर उसकी मौत हो गई।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैl इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक की माता कौशल्या देवी की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।कार को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम अयोध्या जनपद में हुआ है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ