Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर फर्जी आधार कार्ड लेकर भारतीय सीमा में घुसपैठ करती महिला गिरफ्तार



उमेश तिवारी

 महराजगंज :भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाली एक विदेशी महिला को एसएसबी, पुलिस और आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने हिरासत में लिया। विदेशी महिला उज्बेकिस्तान की बताई जा रही है। इसका नाम दिलवर राखि मोवा पुत्री कुरबं बेवना उम्र 31 साल बताया गया है।

यह उज्बेकिस्तानी महिला भारत मे प्रवेश करने के फिराक में ही थी कि सुरक्षा एजेंसियों ने उसे संदिग्ध पाकर पूछताछ करने लगी तो वह भारत मे प्रवेश करने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज नही दिखा पाई। एसएसबी के महिला जवानों के चेकिंग में उसके पास कूट रचित फर्जी आधार कार्ड मिला है।महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद महराजगंज न्यायालय भेज दिया है। 


इस कार्यवाही में गिरफ्तार करने वाली टीम में उ. नि. गंगाराम यादव, आब्रजन अधिकारी रानदा मजूमदार, सहायक कमाण्डेन्ट अमित कुमार 22 वीं वाहिनी G कम्पनी, महिला उ0नि0 अंजली 22 वीं वाहिनी G कम्पनी, महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका कुमारी 22 वीं वाहिनी G कम्पनी आदि मौजूद रहे।


इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि भारतीय सीमा में अनाधिकृत रूप से प्रवेश के दौरान एक उज्बेकिस्तानी महिला को कस्टडी में लिया गया था। महिला के विरुद्ध मु0अ0सं0 117/2023 धारा 14 विदेशी अधिनियम 467 भादवि का अपराध पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड की कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे