डॉ ओपी भारती
वजीरगंज, गोंडा:थाना क्षेत्र के दो ग्राम सभा मे हो रहे पंचायत चुनाव में निडर व निष्पक्ष होकर मतदान कराने के लिए स्थानीय पुलिस ने लोगो को प्रेरित किया और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष वजीरगंज अभय सिंह ने स्वयं दो पहिया वाहन से थाना के समस्त फोर्स को लेकर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत हूटर बजाते हुए फ़्लैग मार्च निकाला। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर खरहटा के मजरा रामपुर खास,नदई पुरवा,तिवारी कुट्टी, ठग पुरवा, जोकाही व खरहटा में भ्रमण किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत परसिया के मजरा माफीपुरवा, पूरे खेम, सड़क मदरहा, तिवारी पुरवा, डीहा, मलहन पुरवा, नाऊ पुरवा, मदरहा व परसिया गांव में भ्रमण किया व लोगो से संपर्क कर निष्पक्ष व निर्भय हो कर मतदान करने पर जोर दिया, साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने की दशा में पुलिस को सूचना देने की अपील भी किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ