डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोंडा:पारिवारिक कलह से तंग युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया जिससे घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी सर्राफा व्यवसाई 35 वर्षीय अशोक कुमार सोनी पुत्र स्वर्गीय राजेश्वरी प्रसाद सोनी सोमवार के दोपहर घर में बने रोशनदान के सरिया के सहारे नायलॉन की रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक अशोक के घर में कुछ क्लेश चल रहा था जिससे वह परेशान रहा करता था।
मृतक अपने पीछे पत्नी सुमन सहित 3 बच्चों को रोता विलखता छोड़ गया।
मृतक का बड़ा पुत्र गोविंद अभी महज 11 वर्ष का है, वही पुत्री सलोनी महज 4 वर्ष की है, दुधमुहा पुत्र गोपाल का जन्म अभी चार माह पूर्व ही हुआ था।
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है अग्रिम विधि कार्रवाई जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ