कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। संसद में राज्यसभा की कार्यवाही में गतिरोध दूर करने को लेकर सदन के सभापति एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की मुलाकात में अहम मसलों पर चर्चा हुई है। राज्य सभा की कार्रवाई सुचारू शुरू कराए जाने को लेकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बतौर सभापति सदन मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी से अहम राय मशविरा किया। सदन की कार्रवाई सामान्य बनाने के मकसद से सभापति जगदीप ने सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध को खत्म कराने प्रमोद तिवारी से कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन इण्डिया की ओर से सहयोग पर जोर दिया। गुरूवार को नई दिल्ली में दोपहर से देर शाम तक कई चक्र में सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रमोद तिवारी से सदन संचालन को लेकर परामर्श किया। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सभापति को भरोसा दिलाया कि विपक्षी दल नियमों के अनुसार राष्ट्रीय मुददो पर सदन में चर्चा का माहौल बनाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि सरकार यदि विपक्ष को विश्वास मे लेकर चर्चा कराए तो सदन के संचालन में विपक्षी दल रचनात्मक संसदीय परम्पराओं का बखूबी निर्वहन करने को तैयार हैं। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सभापति का ध्यान सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बोलने के समय सत्ता पक्ष के द्वारा हंगामे को सरकार की जबाबदेही के विपरीत बताया। उप राष्ट्रपति से जिले के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी की अहम मुलाकात को लेकर शुक्रवार को यहां समर्थकों मे खुशी का माहौल भी दिखा। जगदीप धनखड़ के साथ प्रमोद तिवारी की हुई मुलाकात की जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जरिए विज्ञप्ति में दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ