पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति के कार्यालय में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें किसान की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया और उन्हें दूर करने का एजेंडा बनाया गया। शुक्रवार को आयोजित इस एजीएम बैठक में भूतपूर्व डायरेक्टर और डेलीगेट देवेन्द्र प्रताप सिंह को सर्व सम्मति से बैठक का सभापति मानते हुए एजेंडा प्रस्तुत किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आगामी गन्ना पेराई सत्र 2023-24 हेतु बजाज चीनी मिल कंदुरखी का क्षेत्र अवधारण रहा। बीते पेराई सत्र में बजाज चीनी मिल कंदुरखी को 26 क्रय केंद्र, चीनी मिल मसौधा अयोध्या को 23 क्रय केंद्र और मनकापुर चीनी मिल को 01 क्रय केंद्र आवंटित किये गये थे। इन सभी चीनी मिलों ने पेराई तो समय से कर दी लेकिन किसानों को भुगतान समान रूप से नहीं कर पाई। हालांकि अब जाकर चीनी मिल मनकापुर और मसौधा द्वारा 100 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है लेकिन कंदुरखी चीनी मिल द्वारा मात्र 26 % भुगतान ही किया गया इस मुद्दे पर बैठक में मौजूद किसानों और प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द भुगतान की मांग की। कुछ किसानों ने पेराई सत्र के दौरान मिलों द्वारा सट्टा लाॅक करने की समस्या भी उठाई जिस पर चीनी मिल अधिकारी हेमंत सिंह ने आश्वासन दिया कि पेराई सत्र के दौरान सट्टा लाक नहीं किया जायेगा। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष विनोद सिंह, सचिव अवधेश सिंह, भगवती सिंह, राम रूप दूबे, सुरेश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ