पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के लोलपुर चकशिवरहा सरायहर्रा महेशपुर गांव के कंपोजिट व प्राथमिक विद्यालयो मे 15 अगस्त पर झंडारोहण के उपरांत विविध आयोजन किया गया ।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के लोलपुर गांंव के कंपोजिट विद्यालय पर समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि भगौती सिंह ने 15 अगस्त को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर झंडारोहण किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिकाओं ने अंगवस्त्र देकर उनको सम्मानित किया।
चकशिवरहा गांव मे प्रधान नवी अहमद ने झंडारोहण किया तथा मेरा माटी मेरा देश पर लोगों को जानकारी देकर राष्ट्र भक्तो की गौरवशाली इतिहास बताया सरायहर्रा गांव मे प्रधान प्रतिनिधि संतोष ने झंडारोहण किया तथा विद्यालय कैंपस मे पौधरोपण कर सभी को पौधरोपण के लिए संकल्प दिलाया सफाईकर्मचारी संघ कोषाध्यक्ष रामचंद्र मौर्या ने भी उपस्थित लोगों को 15 अगस्त का महत्व बताकर शहीदों के काम बताकर उनका अनुशरण करने ककी अपील वही महेशपुर गांव में प्रधान प्रियंका गौतम ने बतोर मुख्य अतिथि झंडारोहण किया तथा वर्तमान सरकार केद्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के लिए योजना बताया आजादी मे महिलाओं के योगदान पर भी प्रकाश डाला इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार भी मौजूद रहे। इन कार्यक्रमों मे मुख्य रूप से कैलासवती दुबे संतकुमार यादव शहबाज देव प्रकाश श्रीनिवास यादव अपूर्व कुमार शारदा यादव अभय सिह सरिता वर्मा पिंटू पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ