Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीमा हैदर के मामले में केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दी सफाई....जानिए क्या बोले केंद्रीय मंत्री



उमेश तिवारी 

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि "सीमा हैदर के साथ हमारी पार्टी का कोई संबंध नहीं है। वह पाकिस्तान से भारत आई हैं। उसे पार्टी में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं है।


पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दोनों को कभी फिल्म का ऑफर मिल रहा है तो कभी कोई नौकरी का प्रस्ताव भेज दे रहा है। इस बीच हद तो तब हो गई जब सीमा हैदर के चुनाव लड़ने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। सीमा को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता किशोर मासूम ने पार्टी में शामिल करने की मंशा जताई है। हालांकि अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की सफाई आई है।


समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि "सीमा हैदर के साथ हमारी पार्टी का कोई संबंध नहीं है। वह पाकिस्तान से भारत आई हैं। उसे पार्टी में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं है। अगर हमें उसे टिकट देना ही पड़ा तो यह भारत से पाकिस्तान तक का टिकट होगा।


पार्टी प्रवक्ता किशोर मासूम ने कही थी ये बात

बता दें कि इससे पहले पार्टी प्रवक्ता किशोर मासूम ने कहा, "सीमा को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश महिला विंग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है." उनका कहना था कि अगर सीमा निर्दोष पाई जाती है, उसके जासूस होने का कोई सबूत नहीं मिलता है और उन्हें अगर भारत की नागरिकता मिलती है तो उनकी पार्टी में शामिल किया जाएगा।


पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने लगी हैं। सीमा और सचिन दोनों पुलिस की निगरानी में हैं और सचिन फिलहाल कोई काम नहीं कर रहा है। इस दंपति की दुर्दशा और गरीबी की कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सीमा का एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें वह अपने पति की कमाई और उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करती नजर आ रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे