बीपी त्रिपाठी
धानेपुर, गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वाहन चोरी में संलिप्त आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गूंगीदेई से जमुनागंज जाने वाले मार्ग से दो आरोपी जीमल और विनय कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल हमलोगो द्वारा मोर्हरम मेले के दौरान रनियापुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर से चोरी की थी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धानेपुर में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ