Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में बुलडोजर पर निकली तिरंगा यात्रा, लगे वंदेमातरम के नारे

 


पंश्याम त्रिपाठी /विपिन राय 

नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवियों स्थानो और संस्थाओ ने 15 अगस्त पर झंडारोहण किया। इसी क्रम में शुभम रेडीमिक्स कंक्रीट इं पीवीटी के बुलडोजर पर निकली तिरंगा यात्रा निकाला गया जो क्षेत्र में चर्चाओं में बना रहा।

जैसा कि मालूम है कि 15 अगस्त पर होलापुर काजी, लोलपुर, इस्माइलपुर, विश्वनोहरपुर, चौखडिया, तुलसीपुर माझा, दत्तनगर, ब्यौदामाझा, सतिया, परसापुर, थनवा परसापुर, लौव्वावीरपुर, कनकपुर, बालापुर, तुरकौली, कोल्हमपुर इमाम, खडौआ, उमारिया, नंदिनी नगर महाविद्यालय, नगरपालिका सहित विभिन्न स्थानों पर 15 अगस्त मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने विश्वनोहरपुर गांव से तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान रघुनाथपुर महंगूपुर नवाबगंज दुल्लापुर तुरकौली सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने सांसद का स्वागत किया। नगरपालिका मे पालिकाध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह ने झंडारोहण किया। सतिया गांव में प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार शुक्ला, परसापुर थनवा मे रामबहादुर चौहान, लौव्वावीरपुर मे प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र तिवारी, नवाबगंज गिर्द मे डा संजय दुबे, तुरकौली मे प्रधान प्रतिनिधि राहुल सिंह, बालापुर मे प्रधान प्रतिनिधि रिशू श्रीवास्तव, तुलसीपुर माझा मे प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह, हरदवा मे प्रधान धनीराम, टिकरी गांव के पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह ने प्राइवेट विद्यालय मे, होलापुर काजी मे प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आबदीन, काजीपुर मे मो शरफ किया । वही इस्माइलपुर मे शुभम रेडीमिक्स कंक्रीट पीवीटी लिमिटेड के संरक्षक निर्भय शाही ने बुलडोजर पर तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा मे करीब सैकड़ों गाडिय़ां शामिल रही, बुलडोजर से निकली तिरंगा यात्रा चर्चा का विषय बना रहा है। वही यात्रा मे मौजूद लोग योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद, मोदी सरकार जिंदाबाद के नारे भी लगाये। इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत समाजसेवी अवधेश सिंह ने प्लांट से झंडारोहण कर किया इस मौके पर प्रबंधक विपिन कुमार राय ने यात्रा मे मौजूद लोगों को तिरंगा गमछा देकर सम्मानित किया तथा शहीदों के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे