रमेश कुमार मिश्रा
मनकापुर, गोंडा:तहसील क्षेत्र के दतौली ग्राम पंचायत के मजरा मुड़ाल पुरवा में करीब दो करोड़ रूपये की लागत से पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था, ये मुड़ाल पुरवा से होते हुए तेंदुआ गाँव व नवोदय स्कूल तक जाती है ।
मुड़ाल पुरवा गाँव को जाने वाली सड़क के बगल की मिट्टी काट कर गाँव के मिश्री लाल पाण्डेय, राज कुमार पाण्डेय, शंकर लाल पाण्डेय, विनय कुमार पाण्डेय ने मिल कर धान की रोपाई कर दी है जिससे सड़क का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।
जिसकी शिकायत गाँव के ही रहने वाले सूर्य नारायण पाण्डेय ने अधिशाषी अभियन्ता को पत्र भेज कर की है, जिसकी जानकारी होने पर उडंडियो ने शिकायत करता को धमकाते हुए कहा की जितनी शिकायत करनी है करो कुछ नही होगा निर्माण विभाग के जेई को पांच हजार रूपये एक किलो घी का डिब्बा पहुंचा दिया है। हुआ भी कुछ ऐसा जेई ने शिकायत की जांच तो की लेकिन कोई कार्रवाई देखने को नही मिली।
वहीं दूसरी तरफ गाँव की सड़क बचाने के लिए सूर्य नारायण पाण्डेय ने बताया की जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त से मिल कर प्रकरण के सम्बन्ध में शिकायत करके सड़क को बचाने के लिए गुहार लगाई जायेगी।
पटीदार पटीदारन का देखे बहुत जरत हैं ई आज़ आँखिस देख लिहेन 😁😁😂😂😂
जवाब देंहटाएं