Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:साधु के वेश में ठग ने उड़ाये पचास हजार, हड़कम्प



कुलदीप तिवारी 

लालगंज,प्रतापगढ़: नगर की बाजार में नागा साधु के वेश में आये एक ठग ने व्यापारी की आंखों में धूल झोकते हुए पच्चास हजार रूपये उड़ा लिये। भीड़-भाड़ इलाके में दिन दहाड़े ठगी की घटना देख सुन लोग आवाक रह गये। लालगंज में बैक ऑॅफ इण्डिया के ठीक सामने सांगीपुर थाना के पीरूपुर पहाड़पुर निवासी सहदेव विश्वकर्मा ने बिल्डिंग की दुकान खोल रखी है। गुरूवार दिन में सवा दो बजे के करीब सहदेव दुकान पर बैठे थे। इस बीच एक अधेड़ नागा साधु के वेश में दुकान पर पहुंचा। सहदेव को ठग ने रूपये दो गुना करने का लालच देते हुए अपने माया जाल में उलझाया। दुकानदार जैसे ही पच्चास हजार रूपये निकाला । ठग ने उसे अपनी मुठ्ठी में रूपये बंद करने को कहा । दुकानदार कुछ समझ पाता कि हाथ की सफाई से साधु ने रूपये अपनी जेब में खिसिका लिया। दुकानदार परेशान हुआ तो साधू ने उसे कुछ दूर से मिट्टी लाने को कहा । दुकानदार मिट्टी लाने बढ़ा तो ठग तेजी से वहां पहले से खड़ी एक कार में सवार हुआ और प्रतापगढ़ की तरफ भाग निकला। पीड़ित दुकानदार के शोर मचाने पर आस पास के दुकानदार तथा बैंक के सामने भी जुटी भीड़ वहां पहुंच गयी। जानकारी मिलने पर  ट्रेनी आईपीएस अमृत जैन भी मौके पर पहुंचे । सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत ने आस पास के दुकानों पर लगे सीसी कैमरे के साथ एसबीआई तथा बैक आफ इण्डिया बैक के सीसी फुटेज भी खंगाले। पीड़ित दुकानदार ने घटना की तहरीर पुलिस को सौपी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे