Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलिया:रेप हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को भेजा जेल

 


पलिया निवासी एक नाबालिक का व्यापारी के घर फांसी के फंदे पर लटकता मिला था शव।

सात नामजद व अज्ञात दामाद पर दर्ज किया गया था मुकदमा।

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।व्यापारी के घर फांसी के फंदे पर लटकते मिले नाबालिक किशोरी के शव के मामले में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई को अंजाम दिया। उधर मृतका के घर राजनीतिक दलों के नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। रविवार को सपा व भाकपा माले के पदाधिकारियों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

बता दें कि शहर के मोहल्ला पर बरबंडा निवासी नाबालिक किशोरी का शव एक व्यापारी के घर फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया था। मृतका करीब सात सालों से व्यापारी के घर झाड़ू पोछा व खाना बनाने का कार्य करती थी। बुधवार को व्यापारी के घर उक्त नौकरानी का शव मिलने के बाद सहित सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया था। पुलिस ने सब का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था। गुरुवार की देर शाम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई थी जिसमें मौत का कारण हैंगिंग पाया गया था। इधर पुलिस ने मृतका के जीजा की तहरीर पर सात नामजद व अज्ञात विपक्षी दामाद पर हत्या रेप सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट मृतका के परिजनों ने थाने में पहुंचकर दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को एक बार फिर शव को जिले पर भेज कर पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर के पैनल द्वारा हुए पोस्टमार्टम में एक बार फिर मौत का कारण हैंगिंग पाया गया। रविवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस के द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि नामजद आरोपी राहुल गोयल 376/302/374/34 व 3/4 पास्को एक्ट/ बाल श्रम व मोहित गोयल पुत्र शंकर गोयल व प्रकाश में आए आरोपी दीपक पुत्र सरवन कुमार निवासी शंकर पुरवा थाना मझगई को 302/374/34 व 3/14 को मुखबिर की सूचना पर कमल चौराहे पर गुमटी के पास से  गिरफ्तार किया गया। तीनों ही आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है। जानकारी देते हुए कोतवाल पीके मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को आगे की विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल पीके मिश्रा, चौकी इंचार्ज संचित यादव, आरक्षी मुकेश व अनिल शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे