Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:लेखपालों पर तनी डीएम की भृकुटी, दी कड़ी चेतावनी



अभय शुक्ला 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के मानस सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग की विभिन्न परियोजनाओं एवं गंगा एक्सप्रेसवे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा एक्सप्रेसवे सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह सरकारी की प्राथमिकताओं में एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिये। उन्होने की जाने वाली भूमि के बैनामे की प्रगति, अधिग्रहीत की गई भूमि के अमल बरामद की स्थिति, आपत्तियों के निस्तारण की स्थिति पर, सम्पत्तियों को हटाया जाने समेत विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। रामवनगमन पथ की समीक्षा करते हुये लेखपालांं को निर्देशित किया कि अभी तक किसानों का जो भुगतान बाकी है उनका भुगतान किया जाये, यदि किसी कारणवश कोई समस्या आती है तो उसकी विस्तृत आख्या बैठक में लेकर उपस्थित हो जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। सभी एन0एच0 के यूनिटों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो पेट्रोल की टंकी लगाने के प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये है उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाये। प्रतापगढ़ बाईपास के सम्बन्ध में भी समीक्षा की गयी। एन0एच0 रायबरेली के ए0ई0 बैठक में उपस्थित थे लेकिन कोई भी जवाब नही दे पाये जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि कई बैठकों से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी प्रतिभाग नही करता है जिस पर उच्च स्तरीय अधिकारियांं को अवगत कराया जाये। बैठक में उपस्थित लेखपालों को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया कि किसानों की अधिग्रहीत की गई भूमि के भुगतान में कोई भी लापरवाही एवं शिथिलता बरती जायेगी तो सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी, इसलिये जल्द से जल्द किसानों का भुगतान कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, कानूनगो, लेखपाल, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे