Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ की बैठक



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मतेदय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ एन0आई0सी0 सभागार में बैठक की। पूर्व की बैठक में जिलाधिकारी ने ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 को निर्देशित किया था कि मतदेय स्थल बनाने हेतु भवनों का चयन, पुनर्निर्धारण तथा भवनों का भौतिक सत्यापन का कार्य जो किया गया है उसका स्थलीय निरीक्षण करें एवं उसके फोटोग्राफ जो बूथ बनने लायक नही है और जर्जर है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें और जहां पर मतदेय स्थलों का परिवर्तन किया गया है उसका भी निरीक्षण करें परन्तु उपजिलाधिकारी कुण्डा द्वारा मतदेय स्थल के कार्य में लापरवाही बरती गयी जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि 03 दिवस के अन्दर समस्त रिपोर्ट आख्या सहित प्रस्तुत करें अन्यथा निर्वाचन आयोग को पत्र प्रेषित किया जायेगा। समस्त राजनैतिक दलों को पुनः अवगत कराते हुये कहा कि जो भी आपत्तियॉ या परिवर्तन का संशोधन कराना है उसका प्रस्ताव तत्काल सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करा दें जिससे समय से निर्वाचन आयोग को मतदेय स्थल के सम्बन्ध में सूचित किया जा सके। समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में जो भी संशोधन या आपत्तियॉ लगायी गयी है उसकी विस्तृत आख्या सहित रिपोर्ट बैठक में लेकर उपस्थित हो जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय, विधायक सदर के प्रतिनिधि अरूण मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज के प्रतिनिधि आशीष पटेल, भाजपा के जिलामंत्री रामजी मिश्रा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा0 लालजी त्रिपाठी, बसपा के जिला सचिव महेन्द्र कुमार, सपा के महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, जनसत्ता दल के महासचिव राजकुमार, सीपीएम के लाल बहादुर तिवारी व अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे