पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा)नगरपालिका में अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा शनिवार को कई गयी छापेमारी व्यापारियों में मचा हडकंप। नगरपालिका अध्यक्ष ने जांच टीम से व्यापारियों हितों के लिए बहस हुआ। छापेमारी कर रही टीम को बैरंग लौटना पड़ा, जिसके लिए व्यापारियों ने धन्यवाद दिया।
नवाबगंज नगरपालिका मे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम की छापेमारी से हडकंप मच गया। इस घटना की सूचना व्यापारियों ने नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह को दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर आकर व्यापारियों के लिए भिड गये, जिसके बाद प्रवर्तन दल को बैरंग वापस लौटना पड़ा। शनिवार को कस्बे के गांधी चौक पर स्थित दुकानों पर पालीथीन के प्रयोग और कस्बे की ही किसी फर्म द्वारा अयोध्या जनपद में पालीथीन की सप्लाई की सूचना मिलने पर अयोध्या नगर निगम एंव प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। अचानक हुई इस छापेमारी से व्यापरियों में हडकंप मचा गया। व्यापारियों ने इस छापेमारी की सूचना नगरपालिका अध्यक्ष व बजरंगदल जिला सहसंयोजक रिंकू बाबा को दी, मौके पर पालिका अध्यक्ष ने छापेमारी करने वाली टीम से बातचीत की इस दौरान व्यापारियों और प्रवर्तन दल के मध्य लगभग आधे घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही।इस दौरान बजरंग दल सहसंयोजक ने टीम पर बिफर गये तथा बंद दुकान का ताला ना तोडने देने की बात पर अडे रही इस दौरान करीब एक घंटे तक नगरपालिका अध्यक्ष व बजरंगदल जिला सह संयोजक व्यापारियों के हितों के लिए टीम से अडे रहै इसके बाद प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नवाबगंज नगरपालिका क्षेत्र अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत नहीं है इसलिए टीम को बातचीत के बाद वापस जाना पड़ा है । इंसपेक्टर अनंत कुमार सिंह सभासद विनोद कुमार सोनी पंडित जिंदल सरदार नवाज खान भरतलाल मोदनवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे। वही इस दौरान उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ