Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता ने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य एवं सड़क तथा पेयजल समेत करोड़ो की परियोजनाओं की दी सौगात



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को क्षेत्र में लोगों को सड़क तथा स्वास्थ्य एवं पुल पेयजल समेत ग्रामीण विकास से जुडी एक करोड़ चार लाख दस हजार लागत की सौगातें सौपी। विधायक के द्वारा विकास से जुडी जरूरतमंद परियोजनाओं की सौगात पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे दिखे। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने स्वयं तथा राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रयास से रामपुर दाबी में प्राथमिक विद्यालय से राजा बासू गेट तक दो सौ मीटर तक ग्यारह लाख साठ हजार लागत की सीसी रोड की समारोहपूर्वक आधारशिला रखी। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक आराधना मिश्रा मोना ने ग्रामीणों के लिए रामपुर दाबी पानी की टंकी विस्तारीकरण योजना के तहत पचास लाख लागत से हर घर तक पाइप लाइन की भी सौगात सौपी। उन्होने कहा कि रामपुर खास के उज्ज्वल विकास का दर्पण सदैव चमकता रहेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र मे अमन व शांति को सदैव प्राथमिकता देते हुए आत्मनिर्भर विकास के लिए वह तथा प्रमोद तिवारी मिलकर सभी महत्वाकांक्षी योजनाएं यहां प्रभावी बनाती रहेंगी। जनसभा का संयोजन प्रधान सुमन यादव व विप लाल यादव एवं संचालन डा. नन्हें लाल यादव ने किया। इसके बाद विधायक मोना ने रजैसा से रतनपुर महेशपुर सड़क मरम्मत के लिए तैंतीस लाख रूपये की परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होने सगरा रजबहा पर दिनऊ का पुरवा के सामने तेरह लाख की लागत से बनने वाले नहर पर पुल की भी आधारशिला रखी। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पूर्वांचल जिलांश योजना के तहत बलराज सिंह का पुरवा मे साढ़े आठ लाख रूपये तथा नौढ़िया दलित बस्ती में लोक निर्माण की विशेष मरम्मत योजना के तहत ढाई सौ मीटर पन्द्रह लाख रूपये की लागत के सीसी रोड की आधारशिला रखी। क्षेत्रीय विधायक मोना ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिशन के अपने संकल्पों के तहत नौढिया में तेईस लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्र का भूमिपूजन किया। विधायक मोना ने यहां जनसभा मे बताया कि उपकेन्द्र पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ पैरामेडिकल स्टाफ अब इस ग्रामीण क्षेत्र में अठारह रोगों से जुडी जांचो की भी स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ बना सकेगा। मंगलवार को रामपुर खास में सौगातों का दिन होने को लेकर जगह जगह विधायक मोना को लेकर ग्रामीणों मे भारी उत्साह दिखा। विधायक आराधना मिश्रा मोना की जनसभाआंे में महिलाओं की उमड़ी भीड़ भी उत्साह से लवरेज दिखी। विधायक मोना ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण के लिए वह कभी बहनों और माताओं के सम्मान और अधिकार पर आंच नही आने देगीं। विभिन्न योजनाओं को पाकर खुश दिखे ग्रामीणों का इकटठा हुआ जगह जगह समूह कार्यक्रम स्थल से लेकर क्षेत्रीय दौरे तक विधायक मोना का फूल व मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत भी करते दिखे। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, भुवनेश्वर शुक्ल, जिपंस लालजी यादव, जिपंस रघुनाथ सरोज, आशीष तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, आशीष उपाध्याय, शैलेन्द्र निर्मल, सोनू तिवारी, नन्हें लाल धुरिया, जीत लाल पटेल, मुन्ना लाल मौर्य, रविशंकर शुक्ला, सुनीता गौतम, मुन्ना सिंह, श्री नारायण तिवारी, हिमांचल तिवारी, निसार अहमद आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे