Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों का स्टीमर से किया दौड़ा, मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।बाढ़ग्रस्त ब्यौदामाझा गांव का एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव ने शुक्रवार को  स्टीमर से जलप्रपात क्षेत्र का निरीक्षण कर जल्द गांव के प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त जानकारी गांव प्रधान केशवराम यादव ने दिया करीब दो घंटे तक एसडीएम तरबगंज अपने मताहतो के साथ स्टीमर पर ब्यौदामाझा के जल प्रवाह क्षेत्र का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने गांव मे बाढ से काफी प्रभावित होने तथा जल्द गांव के लोगों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रधान केशवराम की माने तो  उनके गांव के सभी मजरे बाढ के पानी से घिर गए हैं, तथा गांव मे आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है। अभी तक सरकार कि तरफ से नाव की ही सहायता मिली है। गांव के लोगों मे एसडीएम के निरीक्षण से जल्द सहायता की उम्मीद जगी है। इस मौके पर तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।


 बाढ़ग्रस्त सभी गांवो मे अब बाढ का पानी तो कम हो रहा है, लेकिन इससे लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नही ले रहीं हैं। बाढ़ग्रस्त दत्तनगर, साकीपुर, चौखडिया, तुलसीपुर, माझा, जैतपुर माझा, दुर्गागंज, माझाराठ सहित करीब डेढ दर्जन गांव बाढ के पानी से प्रभावित हो गए थे। इन गांवो मे अभी तक नाव लगने के अलावा विशेष कोई व्यवस्था नही हो पाया है । साकीपुर गांव निवासी समाजसेवी राम आशीष यादव ने बताया कि बाढ़ग्रस्त सभी गांव मे लोगो रोजमर्रा की जरुरतों का सरकार को पुरा करना चाहिए पर अभी तक शायद लोग बाढ़ग्रस्त नही मान रहे हैं। वही तुलसीपुर माझा रहने वाले नरेशे ने बताया कि बाढ से फसल भी लगभग डूब गयी है। वही दत्तनगर निवासी प्रमोद सिंह ने कहा कि बाढ़ग्रस्त गांव होने केबाद भी लोग सहायता की राह ही देख रहे हैं ।कुछ नही किया जा रहा है। गोकुला गांव के रहने वाले लालसाहब यादव ने कहा कि जैसे बाढ की आदत हम सबको है वैसे ही सरकार इस बाढ को देखकर केवल आश्वासन देकर माझा वासियों को राहत से काम चला रही है। फिलहाल बाढ़ग्रस्त सभी गांवो के लोगों को राहत का आज भी इंतजार है। देखिये कब उनकी आस पुरी होती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे